देश

मोदी कार्यकाल के साढ़े चार साल में दलित समुदाय के नाम पर नाटक हुआ: मायावती 

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते है। लेकिन उनकी मानसिकता बाबा साहेब के लिए बिलकुल खिलाफ है। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  बीएसपी अध्यक्ष मायावती 

लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रही हैं। बैठक से पहले उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ दलितों के साथ नाटक किया है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी भले ही ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते है। लेकिन उनकी मानसिकता बाबा साहेब के लिए बिलकुल खिलाफ है। यही कारण था कि बीजेपी-आरएसएस पिछले दशकों में सत्ता से बाहर थी।

Published: undefined

उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को हराने के लिए अतिरिक्त प्रत्याशी खड़ा करना सबसे बड़ा उदाहरण है। समाजवादी पार्टी-बीएसपी अपने निजी स्वार्थों के लिए एक साथ नहीं आए हैं, बल्कि बीजेपी के कुशासन के खिलाफ खड़े हुए हैं।

Published: undefined

उन्होंने केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी दलितों के सम्मानों में अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग दलितों का उत्पीड़न करते है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined