जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तवान चरम पर है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तनी जमीन में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले के एक दिन बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान के कुछ विमान भारतीय सीमा में घुसे थे लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया। इस ऑपरेशन में भारत का एक मिग 21 विमान नष्ट हो गया है। एक भारतीय पायलट लापता है। हालांकि पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय वायुसेना का एक पायलट उनकी हिरासत में है। भारतीय पायलट को लेकर पूरे देश में चिंता है। सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट को वापस लाने की मांग की जा रही है। नेता, खिलाड़ी और पत्रकार सभी भारतीय जवान अभिनंदन वर्धमान को वापस लाने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल ट्विटर पर #Abhinandan और #BringBackAbhinandan ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स #Abhinandan, #BringBackAbhinandan हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। फिलहाल अभिनंद टविटर पर चर्चा का विषय हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय जवान अभिनंदन की पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया जा रहा है।
Published: undefined
इसके अलावा #SayNoToWar भी ट्रेंड कर रहा है। लोग हैशटैग SayNoToWar जरिए शांति की अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में यह ट्रेंड कर रहा है।
Published: undefined
बता दें कि अभी तक भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि लापता भारतीय पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय पायलट की कई तस्वीरें और वीडियो चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined