भारतीय हवाई क्षेत्र में ईरानी यात्री जेट पर 'बम' की खबर से हड़ंकप मच गया। इस विमान के चालक दल ने इसकी दिल्ली में आपातकालीन लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, लेकिन इसे इजाजत ना मिलने के बाद यह विमान चीन की ओर आगे बढ़ गया। जानकारी के मुताबिक करीब 45 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में ये विमान मंडराता रहा।
Published: undefined
इस दौरान भारतीय वायुसेना भी पूरे अलर्ट मोड पर था। जैसे ही इस विमान के दिल्ली की ओर आने की खबर मिली तो वायुसेना ने तुरंत अपने दो सुखोई 30एमकेआई लड़ाकू विमानों को रवाना कर दिया। इसके बाद इन दोनों लड़ाकू विमानों ने फ्लाइट को भारत की सीमा के पार खदेड़ दिया है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस को सुबह 9.20 बजे तेहरान से चीन जा रहे विमान में बम होने की खबर मिली थी। इसके बाद अलर्ट जारी कर दिया गया था।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में विमान के लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई और चालक दल से विमान को जयपुर डायवर्ट करने को कहा गया। इसके बाद इसे चंडीगढ़ में लैंड करने को कहा गया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी की ओर से दिए गए इस निर्देश को चालक दल ने नहीं माना। इसके बाद भारतीय वायुसेना तुरंत हरकत में आई और दो सुखाई लड़ाकू विमानों ने हवा में उड़ान भरी। वायुसेना ने जानकारी दी है कि उसके लड़ाकू विमानों ने सुरक्षित दूरी पर रहते हुए फ्लाइट को भारतीय एयरस्पेस से बाहर खदेड़ दिया गया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined