देश

बीजेपी की बुनियाद ही झूठ पर आधारित, एक-एक कर सामने आ रहे हैं सारे झूठ: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर नया हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पूरी संरचना ही झूठ पर आधारित है और यही उनकी राजनीति का डिजायन है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री से कई मुद्दों पर सवाल पूछ रही है, लेकिन वे किसी भी सवाल का कोई उत्तर नहीं दे रहे। उनका कहना है कि दरअसल बीजेपी की बुनियाद ही झूठ पर आधारित है, वह गुजरात का मोदी मॉडल हो या 2-जी के आरोप। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सारे झूठ एक-एक कर सामने आ रहे हैं।

अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 2 जी के फैसले पर हमारा ही पक्ष सही साबित हुआ है। दरअसल बीजेपी की पूरी संरचना ही झूठ पर आधारित है। एक-एक कर उनके सारे झूठ सामने आ रहे हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम लगातार प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसी का भी कोई जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के बेटे ने तीन महीने में 50 हजार रूपए को 80 करोड़ में बदल दिया। हमारे प्रधानमंत्री ने इस बारे में कुछ नहीं बोला। रफेल डील को बदला गया। एक बिजनेस मैन को इनाम दिया गया। नियमों का पालन नहीं हुआ, प्रक्रिया को अनदेखा किया गया। हमने इस पर तीन सवाल पूछे, लेकिन प्रधानमंत्री इनका जवाब नहीं दे रहे। उनकी पूरी बुनियाद ही झूठ पर आधारित है।”

राहुल गांधी ने गुजरात के मोदी मॉडल पर फिर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गुजरात का मोदी मॉडल कुछ नहीं बल्कि झूठ है। राहुल ने कहा, “अगर आप गुजरात में मोदी मॉडल देखेंगे तो कुछ नजर नहीं आएगा। यह भी एक झूठ था। हमने गुजरात में लोगों से बात की और उनका कहना है कि गुजरात में ऐसा कोई मॉडल नहीं है। हो यह रहा है कि गुजरात के लोगों के संसाधनों की चोरी की जा रही है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दरअसल बीजेपी की पूरी राजनीति ही झूठी है। राहुल गांधी ने सवाल किया कि हर खाते में 15 लाख रुपए देने का क्या हुआ। उन्होंने कहा, “2-जी फैसले को ही देखो। एक-एक कर बीजेपी के सारे झूठ सामने आ रहे हैं।”

Published: 22 Dec 2017, 7:24 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Dec 2017, 7:24 PM IST