देश

BJP नफरत फैलाती है, हम प्यार झारखंड में फिर बनेगी इंडिया की सरकार: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां इंडिया कलम बांटता है ताकि युवा शिक्षा के माध्यम से रोजगार पा सकें, वहीं भारतीय जनता पार्टी तलवारें बांटती है।

तेजस्वी बोले- बीजेपी नफरत फैला रही, झारखंड चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए है
तेजस्वी बोले- बीजेपी नफरत फैला रही, झारखंड चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए है फोटोः सोशल मीडिया

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बीजेपी पर जाति, पंथ और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने तथा समाज को बांटने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड केवल ‘इंडिया’ के तहत ही प्रगति कर सकता है।

Published: undefined

दुमका जिले के जरमुंडी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, “बीजेपी नफरत फैलाती है और जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटती है। दूसरी तरफ हम प्यार फैलाते हैं और लोगों को जोड़ते हैं। अब लोगों को तय करना है कि उन्हें प्यार चाहिए या नफरत।”

Published: undefined

यादव ने कहा कि जहां ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) कलम बांटता है ताकि युवा शिक्षा के माध्यम से रोजगार पा सकें, वहीं भारतीय जनता पार्टी तलवारें बांटती है।

उन्होंने कहा, “असली मुद्दे गरीबी और बेरोजगारी हैं, लेकिन बीजेपी हिंदू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद जैसे अप्रासंगिक मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान भटकाती है।”

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

आरजेडी नेता ने बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर भी सवाल किया।

यादव ने कहा, “इंडिया ने अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर स्पष्टता दिखा दी है। लोगों को बीजेपी से पूछना चाहिए कि अगर वे सत्ता में आए तो झारखंड में उनका मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने बिना दुल्हे के ही बारात निकाली है।”

उन्होंने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined