उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा सांसद डॉ उदित राज ने मंगलवार को एक ट्वीट कर देश के मंदिरों में पड़ी संपत्तियों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आखिर देश के मंदिरों में पड़ी संपत्तियां किस काम की हैं। साथ ही उन्होंने ये भी सलाह दी कि लोगों के भले के लिए इन संपत्तियों को बेच दिया जाना चाहिए। उदित राज ने अपने ट्वीट में केरल के बाढ़ पीड़ितों का जिक्र करते हुए लिखा, “केरल के पद्मनाभन, सबरीमाला और गुरुवायुर मंदिरों के सोने और संपत्ति को बेच दिया जाए तो बाढ़ की मार से उबरने के लिए आवश्यक 21 हजार करोड़ रुपये से पांच गुणा ज्यादा रकम जुटेगी। जनता को सड़कों पर निकल कर इसके लिए मांग करनी चाहिए। मंदिरों में पड़ी हुई संपत्ति किस काम की है?”
Published: undefined
लेकिन मानवता के भले की नीयत से बीजेपी सांसद द्वारा दी गई यह सलाह कई लोगों को रास नहीं आई। उदित राज की बात से भड़के कई लोग उन्हें टैग करते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे। जिससे सांसद का यह ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। कई लोगों ने उनकी नेक सलाह पर पलटवार करते हुए उनसे ये पूछ डाला कि ‘आप मस्जिदों और गिरजाघरों की संपत्तियों के बारे में भी अपने विचार साझा करें।’ वहीं, कुछ ने उन्हें हिंदू विरोधी बताते हुए उन्हें अपनी जमीन-जायदाद भारतीय सेना के कोष में दे देने की सलाह दे डाली।
Published: undefined
डॉ उदित राज दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। इसके अलावा वह ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ एससी-एसटी ऑर्गेनाइजेशंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मंगलवार को आया उनका बयान केरल में बीते दिनों आई भीषण बाढ़ से हुई तबाही के बाद पीड़ितों की मदद में आ रही आर्थिक समस्या को लेकर था। बता दें कि केरल में आई भीषण बाढ़ की वजह से लगभग 400 लोगों की जान चली गई है, जबकि तीन लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined