देश

यूपी: बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा, जल रहा है देश, खतरे में है भारत का लोकतंत्र

बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि मैं बहुजन समाज के हित की लड़ाई लड़ रही हूं। उन्होंने कहा, यह गौतम बुद्ध और बाबा साहेब अंबेडकर का आंदोलन है, जिस कारवां को हमने बढ़ाने का काम किया है उसे आखिर तक पहुंचाने का काम मैं करुंगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले

उत्तर प्रदेश के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले का बागी तेवर जारी है। एक बार फिर उन्होंने अपनी ही पार्टी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। मीडिया से बात करते हुए सावित्री बाई फुले ने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल है, पूरा देश जल रहा है और अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है।

उन्होंने बीजेपी पर अपनी आवाज दबाने का आरोप लगाया। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जल रहा है, चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार को इस बात की चिंता नहीं है, और अगर सावित्री बाई फुले बहुजन समाज की आवाज को उठा रही हैं तो उसे दबाने की कोशिश की जा रही है।

बीजेपी सांसद ने अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि देश के संविधान की समीक्षा की जाएगी। देश में आरक्षण को ऐसे समाप्त करेंगे कि रहना न रहना एक बराबर होगा, तो अगर भारत का संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा तो देश का बहुजन समाज ही नहीं पूरे देश के लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे।”

Published: 13 May 2018, 11:57 AM IST

सावित्री बाई फुले ने कहा कि आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है। सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के जज भी यह बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा, “कभी कहा जा रहा है कि हम भारत के संविधान को बदलने के लिए आए हैं। कभी कहा जा रहा है कि हम आरक्षण को समाप्त करेंगे।” बीजेपी सांसद ने कहा, “मैं बहुजन समाज के हित की लड़ाई लड़ रही हूं। यह गौतम बुद्ध और बाबा साहेब अंबेडकर का आंदोलन है, जिस कारवां को हमने बढ़ाने का काम किया है, उसे आखिर तक पहुंचाने का काम मैं करुंगी।”

Published: 13 May 2018, 11:57 AM IST

गैरतलब है कि बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष बताया था। उनके इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि सावित्री बाई का जिन्ना पर दिया गया बयान पूरी तरह गलत है और यह बीजेपी की विचारधारा से मेल नहीं खाता। मौर्य ने यह भी कहा था कि सावित्री बाई फुले के इस बयान को काफी गंभीरता से लिया गया है और पार्टी जल्द ही उनके बारे में उचित फैसला लेगी।

Published: 13 May 2018, 11:57 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 May 2018, 11:57 AM IST