भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के घर के बाहर उनका पुतला जला कर विरोध दर्ज कराया। युवा कांग्रेस साक्षी महाराज के उस बयान का विरोध कर रही है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर देश के अन्नदाताओं को आतंकी, खालिस्तानी और दलाल कहा था। कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि, देश के अन्नदाता कृषि कानूनों के खिलाफ खुद के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें अनेक किसान भाई शहीद हो गए हैं, और बीजेपी सांसद उन्हें आतंकी कह रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है।
Published: undefined
वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी ने कहा कि, बीजेपी सांसदों का रवैया अत्यंत शर्मनाक है, बीजेपी, आरएसएस को यह समझना चाहिए कि देश में अगर किसान नहीं होगा तो देश ही नहीं होगा, देश की कल्पना करना बेमानी होगा।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, देश के युवा किसानों के साथ है, और मजबूती से किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। सरकार कुंभकर्णी नींद में है। आखिर उद्योगपतियों की चौकीदारी की ऐसी क्या मजबूरी है कि सरकार को किसानों का दर्द नही दिख रहा है?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined