उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद एक विवादित बयान दिया। जवानों की शहादत पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है, जहां आर्मी का आदमी झगड़े में न मरता हो। गांव में भी अगर झगड़ा होता है, लाठीबाजी होती है तो थोड़ा-बहुत तो आदमी घायल होगा ही।” बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने पत्रकारों द्वारा दोबारा सवाल पूछने पर कहा, “तुम मुझे कोई ऐसी डिवाइस बताओ, कोई ऐसी चीज बताओ, जिससे आर्मी के जवान न मरें। कोई गोली काम न करे, बताओ, उसे करवा दें।”
Published: undefined
बयान की आलोचना के बाद बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैंने सेना के अपमान की कोई बात नहीं की। मुझे दुख है, मैं माफी मांगता हूं, पर मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। मैंने बोला था कि वैज्ञानिक लगे हुए हैं, और कोई डिवाइस ढूंढ रहे हैं कि कोई गोली आए तो लगे नहीं, सिपाही का प्रोटेक्शन हो जाए।”
Published: undefined
बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने यह बयान 31 दिसंबर 2017 को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर फिदायीन हमले में शहीद हुए जवानों पर दिया था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर फायरिंग की थी। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं कई घंटों तक चले ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवानों ने सभी आतंकियों को मार गिराया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined