अलवर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत बालकनाथ रविवार को बाल-बाल बच गए। अलवर में लैंड करते समय उनके हेलीकॉप्टर का संतुलन अचानक बिगड़ गया और हवा में लहराता हुआ दिखने लगा। यह मामला कोटकासिम क्षेत्र के लाडपुर गांव का है। सांसद दिल्ली से बाबा सोमनाथ महाराज की 19वीं बरसी पर आयोजित वार्षिक मेले में शामिल होने अलवर आ रहे थे।
लाडपुर में अस्थाई हेलीपैड पर लगभग 10.30 बजे लैंडिंग करते समय हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और हिचकोले खाने लगा। पायलट ने इसके तुरंत बाद हेलीकॉप्टर पर अपना नियंत्रण कर लिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई और महंत बालकनाथ और उनके साथियों का जीवन बच गया।
Published: undefined
अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि एयर प्रेशर बहुत मजबूत था और हेलीपैड भी समतल नहीं था। इसके अलावा हेलीपेड के पास बिजली का तार और ट्रांसफार्मर होने के वजह से भी हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया।
इसके बाद पायलट ने पास के गांव खुशखेड़ा में एक हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश की लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली। सांसद को इसके बाद दिल्ली लौटना पड़ा। वे अब बाबा सोमनाथ महाराज के आश्रम सड़क मार्ग से जाएंगे।
गौरतलब है की गत लोकसभा चुनावों में बीजेपी के महंत बालकनाथ ने कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को बड़े अंतर से हराकर अलवर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined