देश

लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, इटावा से सांसद अशोक दोहरे ने थामा कांग्रेस का हाथ

पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में दलित समुदाय के लोगों के साथ पुलिस की ज्यादती से नाराज दोहरे ने पीएम मोदी को एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की शिकायत की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अशोक कुमार दोहरे ने पार्टी को झटका देते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। नई दिल्ली में आज पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में अशोक कांग्रेस में शामिल हुए। इटावा से भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने पर पार्टी से नाराज अशोक दोहरे ने यह कदम उठाया है।

Published: undefined

पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में दलित समुदाय के लोगों के साथ पुलिस की ज्यादती से नाराज दोहरे ने पीएम मोदी को एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की शिकायत की थी। इस चिट्ठी में दोहरे ने लिखा था कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान पुलिस और राज्य सरकारें दलितों को झूठे मुकदमों में फंसा रही हैं।

अशोक ने यह भी लिखा था कि पुलिस निर्दोष लोगों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जबरन घरों से निकाल कर उनके साथ मारपीट कर रही है, जिस वजह से इन वर्गों में गुस्सा और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। हालांकि अशोक दोहरे के अलवा बीजेपी के और भी कई ऐसे सांसद हैं जो पार्टी के रवैये से परेशान होकर पीएम मोदी से इसकी शिकायत कर चुके हैं।

बता दें कि अशोक उत्तर प्रदेश के इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे और आज सुबह उन्होंने बीजेपी से किनारा करते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined