उत्तर प्रदेश के बहराइच में साम्प्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ सरकार के कुछ नेता हिंसा में शामिल थे।
उन्होंने कहा कि ऐसा जर्मनी के तानाशाह हिटलर के जमाने में होता था जब पुलिस को हटाकर दंगाइयों को हिंसा करने की खुली छूट दी जाती थी।
Published: undefined
यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “बहराइच में दंगा करने का काम अगर किसी ने किया तो वे बीजेपी के नेता थे। पार्टी के विधायक अपने ही कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं पर दंगे की साजिश रचने की धाराएं लगाई गयी हैं।”
उन्होंने मीडिया में जारी एक खबर का जिक्र करते हुए कहा, “एक वीडियो भी वायरल हुआ है और मैं बधाई देना चाहता हूं उस पत्रकार को जिसने हिम्मत जुटाकर छिपे हुए कैमरे के वीडियो से जानकारी हासिल की। पुलिस प्रशासन मौके पर कई घंटों तक मौजूद ही नहीं था और उन्हें (दंगाइयों को) खुली छूट दी गई थी।”
Published: undefined
सपा प्रमुख ने कहा, “इसी तरह से हिटलर काम करता था। हिटलर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहनकर आगे कर देता था। हिटलर के जमाने में यह होता था कि पुलिस को हटा दो और दंगा होने दो।”
उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना इसलिये करायी गयी क्योंकि बीजेपी के लोग घबरा गए हैं।
यादव ने कहा कि उनके (सत्तारूढ़ बीजेपी के) पास महंगाई और बेरोजगारी का कोई जवाब नहीं है और वह आरक्षण छीन रहे हैं।
Published: undefined
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी संविधान के तहत व्यवस्था को नहीं लागू होने देना चाहती।
यादव ने प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में गड़बड़ी के लिये प्रशासनिक तंत्र के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, “पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) परिवार के लोग सब एकजुट हो गए हैं।”
Published: undefined
यादव ने कहा, “प्रदेश में कानून व्यवस्था इस हद तक बिगड़ गई है कि पुलिस के साथ ही घटनायें हो रही हैं। कानपुर में महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म की बात हो या फिर पुलिसकर्मी के पास से 25 लाख रुपये की जब्ती। यह केवल एक जिले में नहीं बल्कि हर जिले में यही स्थिति है।”
उच्चतम न्यायालय द्वारा बहराइच में बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाई जाने के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख ने कहा, “देखिए उच्चतम न्यायालय या जनता की अदालत जब तक बीजेपी को नहीं हटाएगी तब तक न्याय नहीं मिलेगा।”
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined