मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन उनकी उम्मीदवारी को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी में बगावत की खबरें आ रही हैं। बीजेपी के स्थानीय नेता प्रज्ञा ठाकुर को प्रत्याशी बनाए जाने से खुश नहीं हैं। पार्टी के कैडर मौजूदा सांसद आलोक संजर पर साध्वी तरजीह दिए जाने को लेकर नाराज हैं। बीजेपी के स्थानीय नेता मौजूदा सांसद आलोक संजर को प्रत्याशी के तौर पर देखना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिए विवादित बयान के बाद तो प्रज्ञा ठाकुर का और विरोध होने लगा है।
Published: undefined
खबर है कि नाराजगी की वजह से बीजेपी के कई स्थानीय पदाधिकारी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव प्रचार की रणनीति को लेकर हुई बैठक में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के मुताबिक बीजेपी को मजबूरन ऐसे नेताओं को नोटिस भेजना पड़ रहा है। इन लोगों से इस संबंध में कारण पूछा गया है। पार्टी इसे अनुशासनहीनता के रूप में देख रही है।
Published: undefined
बता दें कि बीजेपी के कई नेता प्रज्ञा ठाकुर के बायन को लेकर खुलेआम विरोध जता चुके हैं। पूर्व विधायक पारुल साहू और चुनाव प्रबंधन समिति की सदस्य फातिमा रसूल उनके बायन को लेकर नाराजगी भी जाहिर कर चुकी हैं। वहीं फातिमा रसूल ने प्रज्ञा ठाकुर के लिए प्रचार करे से इनकार कर दिया है। साहू ने तो ट्विटर पर पार्टी हाईकमान से आग्रह किया था कि वे यह सुनिश्चित करें कि चुनाव सेक्यूलर रहे। साहू ने एक प्रज्ञा ठाकुर वाले एक बयान पर न्यूजपेपर की रिपोर्ट को भी टैग किया था। वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की एकमात्रा महिला उम्मीदवार रहीं फातिमा रसूल का कहना था कि वो प्रज्ञा ठाकुर के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगी।
Published: undefined
बता दें कि मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने महाराष्ट्र एसटीएफ चीफ रहे शहीद हेमंत करकरे को लेकर एक विवादित बयान दिया था। प्रज्ञा ने कहा था कि हेमंत करकरे की मौत उनके श्राप की वजह से हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined