देश

BJP लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट कर रही है, उपचुनाव और अगले विधानसभा चुनाव में भी करेंगे पार्टी का सफाया: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में एसपी ने बीजेपी को हराया है और अब आगामी उपचुनाव तथा आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी बीजेपी का सफाया करने को तैयार है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करके लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद आगामी उपचुनाव तथा 2027 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को हराने के लिए तैयार है।

Published: undefined

यादव ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ दल पर आरोप लगाया, “बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करना अपना अधिकार मानती है। वह निर्वाचन प्रक्रिया को भी प्रभावित करने का काम करती है। बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर करना चाहती है। बीजेपी की इन साजिशों के खिलाफ सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। बीजेपी की नीयत ठीक नहीं है।”

उन्होंने कहा कि इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में एसपी ने बीजेपी को हराया है और अब आगामी उपचुनाव तथा आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी बीजेपी का सफाया करने को तैयार है।

Published: undefined

इसी साल जून में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में एसपी ने बीजेपी को झटका देते हुए उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीटें जीती थी, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को छह सीटों पर कामयाबी मिली थी।

यादव ने कहा कि जनता के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बीजेपी के “षड्यंत्र को विफल” करने के लिए एसपी द्वारा मतदाताओं को जागरूक बनाने का अभियान भी चलाया जा रहा है।

Published: undefined

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “वे मतदाता सूची को ठीक कराने का काम प्राथमिकता से करवायें ताकि बीजेपी किसी भी साजिश या षडयंत्र में सफल न हो सके। जनता और सभी मतदाता इस बात का ख्याल रखें कि बीजेपी मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी कर चुनाव जीतने की नापाक कोशिश में कामयाब न होने पाए।”

यादव ने कहा कि कोई भी संगठन सच्चाई और निष्ठा से चलता है और एसपी के नेताओं को जनता से निकट संपर्क रखते हुए उनके साथ सम्मान से पेश आना चाहिए।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined