देश

महा भ्रष्ट पार्टी है बीजेपी, चुनावी बॉन्ड के जरिए देश को लूटा गया: अशोक गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा,' जो भ्रष्ट लोग माने जाते थे हमारी पार्टी में … उनकी पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन करो और वाशिंग मशीन लगी हुई है वहां पर.. सब ठीक हो जाते है।'

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि देश में स्थिति खराब है क्योंकि इसे एक तरफ चुनावी बॉन्ड के माध्यम से लूटा गया है वहीं दूसरी तरफ दो-दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। गहलोत ने कहा कि भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति को कहना पड़ा कि चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है ।

Published: undefined

गहलोत ने बीजेपी की केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'अगली सरकार 400 पार के नारे दिये जा रहे हैं.. यह भ्रम फैलाया जा रहा है लोगों में, जिससे कि लोग वोट दे दें उनको ।’’

उन्होंने कहा कि उनके हालात खराब हैं ...जो कार्रवाई की है… दो दो मुख्यमंत्री जेल में हैं। चुनावी बॉन्ड के माध्यम से देश को लूटा गया है। ईडी भेजो और 100 करोड़… 50 करोड़ रुपये ले लो .. यह इतना बड़ा भ्रष्टाचार है।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘यह तो इतना भ्रष्टाचार है कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति प्रभाकर कह रहे हैं कि यह देश का नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है।’’

Published: undefined

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के बैंक खातों पर रोक लगा दी। आज मैने सुना है कि उच्चतम न्यायालय ने इसको रोका है.. स्टे किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि “अमेरिका, जर्मनी और संयुक्त राष्ट्र संघ को भी हम पर टिप्पणी करने की नौबत आ गयी। पूरी दुनिया के अंदर लग रहा है कि इस बार चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर संयुक्त राष्ट्र कह रहा कि यह क्या तमाशा हो रहा है। आप किसी राजनीतिक दल के खाते पर रोक लगा दो, तो चुनाव कैसे लड़ेंगे वो .. लोकतंत्र है सबको छूट होनी चाहिए।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा,' मैं समझता हूं कि जो माहौल बनता जा रहा है उसका पूरा फायदा मिलेगा और लोग समझ गये है इनकी चालों को…।'

उन्होंने आगे कहा, '....और अब भी भ्रष्टाचार की बात मोदी जी कर रहे हैं...महा भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है.. इनकी सरकार है.. लूट लिया देश को.. 8500 करोड़ रुपये इकट्ठा कर लिए .. डरा कर .. धमका कर .. ईडी को भेज-भेज करके.. अब भी जानबूझ कर बोल रहे हैं ।’’

Published: undefined

उन्होने कहा,' जो भ्रष्ट लोग माने जाते थे हमारी पार्टी में … उनकी पार्टी (बीजेपी) ज्वाइन करो और वाशिंग मशीन लगी हुई है वहां पर.. सब ठीक हो जाते है।'

उन्होंने कहा, 'ईडी को भेज कर पैसा इकठ्ठा करने का आंकड़ा सामने आ गया .. जो कंपनी घाटे में चल रही है वो 50 करोड़ दे रही है आपको .. 10 करोड़ का मुनाफा कमाने वाली कंपनी 100 करोड़ दे रही है आपको इसके मायने क्या हुए.. इसका जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देना चाहिए।'

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined