कांग्रेस की झारखंड इकाई ने सोमवार को इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के वास्ते रणनीतियों पर दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वरिष्ठ पार्टी नेता राहुल गांधी, महासचिव के सी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत कई नेता शामिल हुए।
Published: undefined
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी झारखंड के सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहना होगा।
Published: undefined
खड़गे नेबैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस पार्टी झारखंड के जल, जंगल, ज़मीन और जनजाति समाज समेत सभी वर्गों के अधिकारों के प्रति पूर्णतः समर्पित है। बीजेपी ने षड्यंत्रकारी राजनीति कर, झारखंड की अस्मिता का अपमान किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को जनता के बीच रहना है। समाजिक न्याय और सहभागिता के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।“
Published: undefined
बता दें कि झारखंड की 81 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए 2019 में चुनाव हुए थे। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गठबंधन के साथ सरकार बनाई। 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 43 विधायकों की जरूरत होती है। गठबंधन के पास 48 विधायक हैं। जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी का एक और सीपीआई (एमएल) का एक विधायक है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined