गुजरात बीजेपी में शुरु हुए घमासान से केंद्रीय नेतृत्व परेशान है। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बगावती तेवरों और मनमाफिक मंत्रालय न मिलने की नाराजगी खुलकर जाहिर करने के बाद बीजेपी के बड़े नेता माथा-पच्ची करने में जुटे हुए हैं।
सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है, और इस संकट को अपने स्तर पर सुलझाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी इस मामले पर बयान देना चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी अध्यक्ष ने फिलहाल इस पर चुप रहने को कहा है।
कहा जा रहा है कि बीजेपी के गुजरात राज्य प्रभारी भूपेंद्र यादव छुट्टी पर बाहर गए हैं, और उनके आने से पहले केंद्रीय नेतृत्व इस पूरे मुद्दे पर कोई पहल नहीं करना चाहता। हालांकि माना जा रहा है कि यह तात्कालिक और अस्थाई संकट है, जिसे आसानी से खत्म कर दिया जाएगा।
बीजेपी अध्यक्ष के कुछ करीबी सूत्रों का कहना है कि नितिन पटेल को शहरी विकास मंत्रालय की पेशकश की जा सकती है, लेकिन वित्त मंत्रालय उन्हें नहीं दिया जाएगा।
इस बीच नितिन पटेल ने गुजरात संदेश से बातचीत में कहा है कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन फैसला हाईकमान को करना है। उधर पाटीदार आंदोलन में सरदार पटेल गुट के नेता लालजी भाई पटेल ने एक नई मांग सामने रख दी है। लालजी भाई ने नितिन पटेल को सीधे मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठाई है।
Published: 30 Dec 2017, 7:38 PM IST
लालजी भाई पटेल ने शनिवार को नितिन पटेल से उनके निवास पर मुलाकात की। बाद में उन्होंने नितिन पटेल की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि नितिन पटेल एक समर्पित कार्यकर्ता हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए।
गुजराती समाचार चैनल टीवी9 गुजराती के मुताबिक लालजी भाई ने बीजेपी नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी आलाकमान नितिन पटेल के साथ नाइंसाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए। अपनी मांग को मजबूती देने के लिए उन्होंने सोमवार को बंद का भी आव्हान किया है।
Published: 30 Dec 2017, 7:38 PM IST
इससे पहले पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने नितिन पटेल को खुली पेशकश करते हुए कहा था कि अगर नितिन पटेल अपने साथ 10 विधायकों को लेकर बीजेपी छोड़ दें तो वे उन्हें कांग्रेस में अहम पद दिलवा सकते हैं।
Published: 30 Dec 2017, 7:38 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Dec 2017, 7:38 PM IST