देश

बीजेपी अब 'रिश्तेदारवादी' हो गई है, इस सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी को धोखा दिया: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, ''सड़कों पर छुट्टा जानवर घूम रहे हैं। इन छुट्टा जानवरों के हमलों से प्रदेश में सैकड़ों मौतें हो चुकी है।''

अखिलेश यादव करहल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए
अखिलेश यादव करहल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए  

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि बीजेपी सपा से आगे निकलकर 'रिश्तेदारवादी' हो गयी है।

सपा प्रमुख ने शुक्रवार को करहल विधानसभा क्षेत्र के दिव्हुली में चौधरी नत्थू सिंह यादव डिग्री कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

Published: undefined

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक 'एक्स' खाते पर अखिलेश यादव के करहल संबोधन का एक अंश पोस्ट किया, "आज चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। बीजेपी की भी सूची आ गई है। जो नारा वो लगाते थे कि हम लोग परिवारवादी हैं, लेकिन बीजेपी अब हम लोगों से और आगे निकल गई है तथा अब वो 'रिश्तेदारवादी' हो गए हैं।"

बीजेपी ने करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश यादव के चचेरे बहनोई अनुजेश यादव (आजमगढ़ के सांसद धर्मेन्द्र यादव के सगे बहनोई) को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Published: undefined

करहल विधानसभा क्षेत्र 1993 से सपा का गढ़ माना जाता है। इस पर मुलायम सिंह यादव के पोते एवं सपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव और बीजेपी के अनुजेश यादव के बीच आमना-सामना होगा। यह मुकाबला फूफा और भतीजे के बीच होगा। अनुजेश यादव सपा के तेज प्रताप यादव के रिश्ते में फूफा लगते हैं।

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आगामी 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे

इस बीच, सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार यादव ने करहल में अपने संबोधन में कहा, ''बीजेपी जानती है वह करहल और मिल्कीपुर कभी नहीं जीत पायेगी। मिल्कीपुर में तमाम प्रयासों के बावजूद बीजेपी आंतरिक सर्वेक्षण में हार रही है इसीलिए वहां चुनाव टाल दिया गया है। बीजेपी के लोग करहल का भी गणित जानते हैं कि वे हार रहे हैं।''

Published: undefined

सपा प्रमुख ने दावा किया कि ''बीजेपी का गठबंधन हारने जा रहा है, बीजेपी गठबंधन की महा हार होने जा रही है।''

उन्होंने आरोप लगाया कि ''बीजेपी सरकार प्रदेश की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। बीजेपी के लोगों ने उत्तर प्रदेश को खोखला कर दिया है।''

यादव ने कहा कि इस सरकार ने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों सभी को धोखा दिया है और मंडियों को बर्बाद कर दिया।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, ''सड़कों पर छुट्टा जानवर घूम रहे हैं। इन छुट्टा जानवरों के हमलों से प्रदेश में सैकड़ों मौतें हो चुकी है।''

उन्होंने कहा, ''पिछले विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री जी ने एक सप्ताह में छुट्टा जानवरों की समस्या का समाधान करने का वादा किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।''

अखिलेश यादव ने कहा कि करहल से नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और समाजवादियों का बहुत पुराना अटूट रिश्ता है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में करहल में ऐतिहासिक परिणाम आयेगा, तेज प्रताप यादव ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined