देश

BJP सरकार गरीब और मध्यवर्ग की ‘खाली जेब’ भी काट लेने पर आमादा, बैंकों में न्यूनतम जमाराशि के मुद्दे पर प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ करने वाली बीजेपी सरकार गरीब और मध्यवर्ग की खाली जेब भी काट लेने पर आमादा है।

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रही BJP नीत केंद्र सरकार: प्रियंका गांधी
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा रही BJP नीत केंद्र सरकार: प्रियंका गांधी -

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बैंक खातों में ग्राहकों द्वारा न्यूनतम जमाराशि नहीं रखने पर जुर्माना लगाने को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार गरीब और मध्यवर्ग की खाली जेब भी काट लेने पर आमादा है।

Published: undefined

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा को एक प्रश्न के उत्तर में बताया था कि सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2024 में औसत मासिक न्यूनतम जमाराशि नहीं रखने के लिए जमाकर्ताओं पर 2,331 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आम गरीब जनता के पास पैसा न होने के "जुर्म में" उनपर जुर्माना लगाकर पैसे वसूलना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। पांच साल में सरकारी बैंकों ने न्यूनतम बैलेंस न रखने के लिए आम लोगों से 8,500 करोड़ रुपये वसूले।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘बैंक में न्यूनतम बैलेंस न रख पाने की समस्या उन तबकों की है, जिनके पास पैसे नहीं हैं, कमाई सीमित है और जैसे-तैसे करके परिवार पालते हैं। इंदिरा गांधी जी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था ताकि गरीबों की मदद हो, न कि उनसे वसूली की जाए।’’

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ करने वाली बीजेपी सरकार गरीब और मध्यवर्ग की खाली जेब भी काट लेने पर आमादा है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined