बीजेपी और पीएम मोदी को खुद अपने ही कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा है। पिछले दिनों एक लाइव कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने ऐसा सवाल पूछ लिया था, जिससे पीएम मोदी की किरकिरी हो गई थी। उसके बाद से पार्टी ने सावधानी बरतते हुए लाइव कार्यक्रम में सवाल पूछने वालों की पड़ताल करनी शुरू कर दी है। उन कार्यकर्ताओं के वीडियो जांच के लिए पहले ही मंगाए जा रहे हैं जो पीएम मोदी से सवाल पूछेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछने वाले कार्यकर्ताओं को मोबाइल से शूट किया हुआ अपना वीडियो 48 घंटे पहले ही भेजना पड़ रहा है। सभी कार्यकर्ताओं को इस बात से अवगत कराया जा चुका है। लाइव संवाद के दौरान सवाल पूछने वालों की कई बार जांच की जा रही है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीजेपी नहीं चाहती कि जो घटना पुड्डुचेरी में हुई, वह फिर से घटे। नरेंद्र मोदी ऐप (नमो ऐप) पर कार्यकर्ता खुद सवाल शूट करके भेज रहे हैं, बाद में उनमें से कुछ सवालों का चयन किया जा रहा है।
पिछले दिनों ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कार्यकर्ताओं से पीएम लाइव संवाद कर रहे थे। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार द्वारा टैक्स का बोझ लादे जाने की शिकायत कर दी। उन्होंने साफ-साफ कहा कि पीएम मोदी की नीतियों से मिडिल क्लास को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना की काफी चर्चित रही।
इस सवाल से पीएम मोदी सकपका गए और उन्होंने जवाब में शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप एक कारोबारी हैं, इसलिए कारोबारियों की बात कर रहे हैं।
Published: undefined
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी इस खबर पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी और मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, “आदरणीय स्मृति इरानी जी, हमने आपके वर्ल्ड फ़ेमस ट्यूशन क्लास के लिए एक स्टूडेंट को ढूंढ़ लिया है! शायद इस स्टूडेंट को ट्यूशन के सहारे जवाब देना आ जाए और वनक्कम का सहारा लेने की ज़रूरत ना पड़े।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined