देश

यूपी-बिहार विधान परिषद के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, कई बड़े नाम गायब

बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए 11 मार्च तक नामांक पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र 14 मार्च तक वापस लिए जाएंगे। 21 मार्च को विधान परिषद के लिए वोट डाले जाएंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बीजेपी ने बिहार और यूपी विधानसभा परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने बिहार से डॉ. लाल मोहन गुप्ता, अनामिका सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री मंगल पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का पता काट दिया है। उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।

Published: undefined

वहीं उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने इस बार सात प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। मोहित बेनीवाल, विजय बहादुर पाठक, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, धर्मेंद्र सिंह, रामतीरथ सिंघल और संतोष सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। कई पुराने चेहरों को किनारे लगा दिया गया है। इनमें से मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह, अशोक धवन जैसे नेताओं का नाम शामिल है।

Published: undefined

बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए 11 मार्च तक नामांक पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र 14 मार्च तक वापस लिए जाएंगे। 21 मार्च को विधान परिषद के लिए वोट डाले जाएंगे और उसी दिन नतीजे भी घोषित होंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined