बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेलवे स्टेशन के पास एक अजीबोगरीब रेल हादसा सामने आया है। 14 अप्रैल को यहां से गुजर रही मौर्य एक्सप्रेस की एक बोगी में रेलवे ट्रैक के किनारे रखी एक रेल की पटरी के घुस जाने से 1 यात्री की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
डीआरएम दानापुर ने प्रथम दृष्टया घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया है और कहा कि रेलवे ट्रैक का टुकड़ा बोगी को छेदते कैसे घुस गया इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, किऊल रेलवे स्टेशन के पास हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जिस ट्रैक से गुजर रही थी, उसी के पास रखी रेल पटरियों में से एक 10 फीट की पटरी अचानक बोगी में घुस गई। इस पटरी की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए। मृतक की पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में की गई है।
Published: undefined
इस घटना के दौरान धमाके जैसी तेज आवाज की वजह से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। इससे बोगी के दरवाजे के पास वाली सिंगल सीट पर बैठे यूपी के आजमगढ़ के निवासी मंगल सेठ (50) की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सहरसा के सकरौली के रहने वाले मुकेश कुमार (28) और समस्तीपुर के त्रिदेव सहनी (27) गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
किऊल रेल थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने घटना के बारे में बताया, "घायलों को किऊल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए एक यात्री को पटना जबकि दूसरे को लखीसराय अस्पताल भेज दिया गया है।"
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद तक झाझा-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प था, परंतु अब सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने भी किसी साजिश की आशंका जताते हुए कहा कि पुरानी पटरियां रेल पटरी के किनारे ही रखी जाती रही हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं घटी। उन्होंने बताया कि मौर्य एक्सप्रेस को भी गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined