राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद बेहतर इलाज के लिए जरूरत पड़ी तो सिंगापुर भी जा सकते हैं। लालू प्रसाद इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली जाने वाले हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अस्पताल पहुंच उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने लालू को पुराना मित्र बताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Published: undefined
लालू प्रसाद का हालचाल जानने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी स्थिति में पहले से सुधार हो रहा है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी, क्योंकि यह उनका अधिकार है। उन्होंने बताया कि शाम को वे दिल्ली जा रहे हैं।
Published: undefined
इधर, राजद के नेता और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की दुआ और प्रार्थना काम कर रही है, उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा उनका इलाज दिल्ली एम्स का चल रहा है, आज शाम उनको बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अच्छे इलाज के लिए वो उन्हें सिंगापुर भी ले जाएंगे।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सकरुलर रोड पर लालू प्रसाद सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके कंधे में फ्रैक्च र हो गया। इसके बाद वे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। लालू पहले से ही विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद की तबियत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। उन्होंने कहा, मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया था। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी दलों के नेता उनका हालचाल ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री भी लगातार जानकारी ले रहे हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी हमारी बात हुई है। सभी की दुआ है कि जल्द से जल्द लालू जी ठीक हो जाएं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined