चुनावी रैली के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार कई बार गुस्सा होते देखे गए हैं। विरोधी उनके झुंझलाहट को हार का डर मान रहे हैं। नीतीश कुमार का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो मंच से माइक पर चिल्लाते हुए वह कुछ लोगों को कह रहे हैं कि ई सब मेरे टाइम का चीज नहीं है, कंग्रेसिया आएगा तो ये सब उसको दिखाना।
दरअसल रैली के दौरान कुछ लोगों ने वित्त रहित शिक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिस पर सुशासन बाबू को गुस्सा आ गया। वो मंच से माइक पर गुस्से में चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। इस घटना के वीडियो को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्वीट कर कहा कि आपमें हार का डर दिख रहा है। साथ ही आप अपनी गलती के अहसास का परिचय भी दे रहे हैं।
वीडियो क्लिप में नीतीश कुमार कह रहे हैं, “देख भईया ये वित्त रहित शिक्षा सब कंग्रेसिया आएगा तो उसको दिखाना। समझ गए न, ये सब मेरे टाइम का चीज नहीं है। कोई सिखा कर के भेजा है, तो जो जाना अगली बार कांग्रेस कैंडिडेट भी लड़ रहा है न, जाना उसके पास दिखाना। वित्त रहित, बंद रखो ऊ सब चीज। क, ख, ग, घ का ज्ञान नहीं है और बिना मतलब के आ गए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “वित्त रहित…आप मेरी बात सुनने आए हो या ये सब करने आए हो? और भूल गए कि 10 साल पहले आए थे। पूरी रात विकास यात्रा में यहीं ठहरे थे। अभी चुनाव के टाइम में ये सब दिखाई देता है। ये चुनाव का विषय है, ये बढ़िया सा फोटो लिया और कल छापेगा।”
Published: undefined
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस वीडियो को ट्वीट कर कहा, “इतना ग़ुस्सा नीतीश जी। वित्त रहित शिक्षकों के लिए जो शब्दों का चयन आपने किया वह निंदनीय है। हार का डर और अपनी की हुई ग़लती के एहसास का परिचय दे रहे है आप। और हां, कांग्रेस वाले को ही यह अपनी बात बोलेंगे, हम सुनेंगे और प्रयास भी होगा की उसका कुछ समाधान निकल सके।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined