बिहार बोर्ड ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में 68.89 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की है। लेकिन नतीजे जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट ठप पड़ जाने की वजह से अपना रिजल्ट देखने के लिए लाखों छात्र हलकान और परेशान हैं। बिहार बोर्ड ने अपनी दो वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया है, लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद से ये दोनों वेबसाइट ठप पड़ी हैं। इन वेबसाइट को सर्च करने पर एरर दिखाई दे रहा है। ऐसे में लाखों छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए परेशान हो इधर-उधर भटक रहे हैं।
इससे पहले बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार शाम 4:30 बजे बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित किये। इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले 17,98,797 छात्रों में से 12 लाख 11 हजार 615 बच्चे पास हुए हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा का सफलता प्रतिशत 68.89 फीसदी है।
Published: 26 Jun 2018, 9:59 PM IST
इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं के नतीजों में भी बालिकाओं का जलवा रहा है। बोर्ड परीक्षा में प्रेरणा राज ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर प्रज्ञा के साथ शिखा कुमारी ने बाजी मारी है, जबकि तीसरे स्थान पर अनुप्रिया रही हैं। परीक्षा में टॉप तीनों छात्राएं जमुई के सिमुलतला आवासीय स्कूल की छात्रा हैं।
Published: 26 Jun 2018, 9:59 PM IST
इस साल मैट्रिक के रिजल्ट के लिए छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा है। पहले 20 जून को ये नतीजे घोषित किए जाने थे, मगर 19 जून को गोपालगंज के एक स्कूल से मूल्यांकन के लिए आईं 42000 उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने की खबर के बाद बोर्ड ने नतीजों की घोषणा की तारीख 20 जून से बढ़ाकर 26 जून तक के लिए टाल दिया था। 26 जून को भी रिजल्ट पहले सुबह 11: 30 बजे जारी किया जाना था, लेकिन 25 जून को सूचना जारी की गई कि रिजल्ट अब 26 जून की शाम 4:30 बजे जारी किया जाएगा। पहले ही मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने में इतनी देरी हो चुकी है और अब वेबसाइट ठप होने से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published: 26 Jun 2018, 9:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Jun 2018, 9:59 PM IST