बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में चीनी मिल का बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मिल मालिक और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published: undefined
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
Published: undefined
पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर सासामूसा चीनी मिल में 20 दिसंबर की रात लगभग 11.30 बजे बॉयलर अत्यधिक गर्म होने की वजह से फट गया। घटना के समय कई मजदूर मिल में काम कर रहे थे।
हादसे के वक्त मौजूद कर्मचारियों का कहना है, “बॉयलर में ओवर हीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ।” घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मिल के मालिक महमूद अली के घर पर धावा बोलकर उनके घर और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
कुचायकोट के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सभी घायल 90 प्रतिशत से ज्यादा जली अवस्था में हैं। गंभीर रूप से घायलों को पटना भेजा गया है।
मृतकों की पहचान कुचायकोट के खजूरी गांव निवासी अर्जुन कुमार, कृपा यादव, विक्रम यादव, कन्हैया शर्मा और उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शमसुद्दीन के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों को कहना है कि कई मजदूर अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इस कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। हादसे के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और राहत और बचाव कार्य जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मिल में काम करने वाले कर्मचारियों ने कई बार पुरानी मशीनों को बदलने की मांग करते रहे, लेकिन मिल प्रबंधन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। लोगों ने बताया कि सात दिन पहले भी मिल में हादसा हुआ था, जिसमे कई लोग जख्मी हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined