बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा। चौधरी का विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है। चौधरी के नामांकन भरने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के घटक दलों के कई नेता मौजूद रहे। अध्यक्ष पद के लिए एक ही व्यक्ति के नामांकन होने की स्थिति में उनके निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। विधानसभा में महागठंधन के विश्वास मत हासिल करने के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कार्यवाही चलाई।
Published: undefined
बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री आवास पर अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर महागठबंधन में फैसला हुआ था। पहले से उम्मीद लगाई जा रही थी कि विधानसभा अध्यक्ष का पद राजद कोटे में जाएगा। महागठबंधन की सरकार को सात दलों का समर्थन प्राप्त है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined