खराब सेहत की वजह से लंबे समय से सार्वजनिक सभाओं से दूर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन बेलागंज में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान, लालू ने लोगों से "भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ठीक उसी तरह से उखाड़ देने का आह्वान किया, जैसे वे अपने खेतों में मूली उखाड़ते हैं।"
अपनी हाजिरजवाबी के लिए मशहूर लालू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा।
Published: undefined
उन्होंने लोगों से बेलागंज में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। विश्वनाथ जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं, जो लोकसभा के लिए चुने जाने से पहले बिहार विधानसभा में कई बार बेलागंज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हालांकि, आरजेडी प्रत्याशी का मुकाबला मुख्यत: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार एवं पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी से माना जा रहा है। बेलागंज के अलावा आरजेडी रामगढ़ सीट को भी बरकरार रखने की कोशिशों में जुटी है, जबकि वह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी नीत हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से इमामगंज सीट छीनना चाहती है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने इमामगंज में मांझी की बहू दीपा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
Published: undefined
इमामगंज में आरजेडी ने रोशन मांझी को दीपा के खिलाफ मैदान में उतारा है। वहीं, रामगढ़ में पार्टी ने अजित कुमार सिंह को टिकट दिया है। अजित बक्सर से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद रामगढ़ के विधायक पद से इस्तीफा देने वाले सुधाकर सिंह के भाई हैं। बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को रामगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है।
Published: undefined
तरारी में विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन की घटक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन को उम्मीद है कि उसके उम्मीदवार राजू यादव दो बार विधायक रह चुके सुदामा प्रसाद द्वारा खाली की गई इस सीट पर पार्टी का कब्जा बरकरार रखने में सफल रहेंगे। सुदामा प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में आरा सीट पर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को शिकस्त दी थी।
तरारी में यादव का मुकाबला मुख्यत: बीजेपी उम्मीदवार विशाल प्रशांत से है, जो स्थानीय नेता सुनील कुमार पांडे के बेटे हैं, जिन्होंने कई बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined