देश

बिहार: मोतीहारी में सड़क दुर्घटना के बाद बस में लगी आग, 27 लोग जिंदा जले

बिहार के मोतिहारी में बड़ा बस हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस मोतीहारी जिले में असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर गई और एक गड्ढे में पलट गई। जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया हादसे के बाद धू-धूकर जलती बस

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक तेज रफ्तार एसी बस मोतिहारी जिले में बंगरा के समीप अचानक सड़क से नीचे उतर कर एक गड्ढे में पलट गई और धू-धू कर जल उठी। बस में लगी आग से 27 लोगों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई है। बस का नंबर UP-75AT- 2312 बताया जा रहा है। इस भीषण हादसे के एक घंटे के बाद फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

Published: undefined

मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही साहिल बस सर्विस की बस में 50 से ज्यादा लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन उसमें 32 लोग ही सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी और एक गड्ढ़े की वजह से असंतुलित होकर पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी। बस में सवार लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला।

Published: undefined

एसी बस होने की वजह से उसमें फंसे लोगों की चीख-पुकार तक बाहर नहीं आ सकी। स्थानीय लोगों ने धुंआ देखा तो पुलिस को हादसे की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने बस की आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग की भीषण लपटों की वजह से मात्र 5 लोगों को ही बस से जिंदा बाहर निकाल सके।

Published: undefined

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने बस हादसे में 27 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले में दिल्ली जा रही एक एसी बस के एक मोटरसाइकिल को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट जाने से बस में सवार 27 लोगों की मौत की सूचना है। घटना पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। बस में कुल 32 लोग सवार थे। हालांकि बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक 8 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

Published: undefined

मिली जानकारी के अनुसार बस 32 लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर के बैरिया से दिल्ली जा रही थी। बस साहिल बस सर्विस की थी, जिसके मालिक का नाम संतोष कुमार है, जो हादसे के बाद से फरार है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच बस का अवैध परिचालन किया जा रहा था। घटनास्थल पर मोतीहारी के डीएम और एसपी पहुंच चुके हैं और हादसे की जानकारी ले रहे हैं। इस बीच बस के नीचे एक कार और बाइक के भी दबे होने की सूचना मिल रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया