छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने 'गाय, गांधी और गांव' को पहली प्राथमिकता में रखा है। यही कारण है कि राज्य में गांधी विचार-यात्रा, गौठान और रियायती राशन के जरिए गरीब और गांव को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वह गांधी के रास्ते पर ही चलकर ही राज्य की सत्ता में आए हैं और अगले पांच साल में गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस को सत्ता में आए 9 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, इस दौरान भूपेश बघेल की सरकार ने आवारा गौवंश को आश्रय देने के लिए गौठान बनाने का काम शुरू किया है तो दूसरी ओर, गांव को समृद्ध बनाने के लिए किसानों का कर्ज माफ करते हुए फसलों के दाम और तेंदूपत्ता संग्राहकों के बोनस में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए 'गांधी विचार यात्रा' निकाली जा रही है।
Published: undefined
छत्तीसगढ़ में आवारा जानवर, खासकर गायें एक बड़ी समस्या बनी हुई हैं। यहां एक करोड़ 28 लाख से ज्यादा जानवर हैं, इनमें 30 लाख आवारा हैं, जिसके कारण खेतों की फसलों को नुकसान होने के साथ सड़कों पर हादसे भी होना आम है। इन जानवरों, खासकर गायों के लिए गौठान बनाए गए हैं। राज्य में अब तक दो हजार गौठान बन चुके हैं। इन गौठानों के लिए ग्राम पंचायतों ने 30 हजार एकड़ जमीन दी है। गौठान वह स्थान है, जहां गायों के लिए खाने-पीने का पूरा इंतजाम होता है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अगले साल और एक हजार गौठान बनाने का लक्ष्य है, ताकि आवारा गायों को आश्रय मिल सके। उन्होंने बताया कि धमतरी जिले का कंडेल ऐसा गांव है, जहां लोगों ने बगैर सरकारी मदद के गौठान बनाया है। यह वह गांव है, जहां अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान नहर पर कर लगाए जाने पर आंदोलन हुआ था, जिसमें महात्मा गांधी आए थे।
Published: undefined
इसी गांव से गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी विचार यात्रा की शुरुआत हुई। सात दिन की इस राज्यस्तरीय यात्रा के बाद सात दिवसीय विकासखंड स्तरीय यात्रा शुरू हो रही है, जो गांवों तक जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना के अनुसार राज्य के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने का वादा किया है। उनका कहना है कि गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राज्य सरकार ने पोषण, स्वास्थ्य, राशन, समस्या निदान के लिए पांच योजनाओं की शुरुआत की है।
इसी तरह कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने पंद्रह दिन के भीतर गांव-गांव तक अपनी बात पहुंचाने के लिए गांधी विचार यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा के जरिए गांधी के सहारे राज्य सरकार अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है और गांव-गांव से यह फीडबैक भी ले रही है कि सरकार को और क्या करना चाहिए, जिससे लोगों में सरकार के प्रति सकारात्मक सोच बनी रहे।
Published: undefined
एक तरफ गाय को आश्रय दिया जा रहा है, गांधी के सहारे गांव-गांव पहुचने की सरकार की कोशिश है तो वहीं किसानों का कर्ज माफ कर, फसल के दाम बढ़ाकर और तेंदूपत्ता का बोनस बढ़ाकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिजली बिल आधा कर दिया है। सीएम बघेल का मानना है कि लोगों के पास पैसा होगा तो उनकी क्रयशक्ति बढ़ेगी और ऐसा होने पर राज्य की आर्थिक गतिविधियां सुचारु रूप से चल सकेंगी।
हालांकि, हाल ही में सत्ता से बाहर हुई बीजेपी कांग्रेस सरकार की इस मुहिम को राजनीति का हिस्सा करार दे रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को 'विवादित' बनाने का आरोप लगाते हुए इसमें भी भगवान राम की बात छेड़ दी। उन्होंने कहा कि बघेल छत्तीसगढ़ के कण-कण में राम होने की बात करते हैं और उनकी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए राम के अस्तित्व को नकारने का हलफनामा दिया था।
वहीं, बीजेपी किसान मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद्राकर ने गोठान की स्थिति को लेकर आरोप लगाया है कि “सरकार इसका राजनीतिकरण कर रही है। वहां अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। चारा-पानी के अभाव में जानवर मर रहे हैं, सरकार को गौवंश की रक्षा की बजाय राजनीति की चिंता ज्यादा है।” हालांकि, उनके आरोपों के अनुसार अभी तक एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined