उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दलित युवती के साथ कथित दुष्कर्म का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भीम आर्मी ने लखनऊ में विधानसभा के सामने कूड़ा डालकर विरोध दर्ज कराया है।
Published: 03 Oct 2020, 1:39 PM IST
हाथरस की घटना के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के सामने कूड़ा डालकर प्रदर्शन किया। मोटर साइकिल पर कूड़े की बोरी के साथ आए कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। यहां विधानसभा के बाहर खड़ी पुलिस ने तत्काल दो युवकों को हिरासत में ले लिया और विधानसभा के बाहर भी कूड़ा बटोर कर लेकर चले गए।
Published: 03 Oct 2020, 1:39 PM IST
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अनिकेत धानुक अचानक सुबह एक्टिवा गाड़ी से विधानसभा के बाहर पहुंचे। यहां लोकभवन के मुख्यद्वार और विधानसभा के गेट नम्बर चार के बाहर कूड़े की बोरी पलट दिया। बोरी में रखा कूड़ा सड़क पर बिखराने लगे। यह देख पुलिस की टीम भागते हुए आई। भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने अनिकेत धानुक और उसके साथी को हिरासत में ले लिया और हजरतगंज थाने में ले गई।
जिला अध्यक्ष अनिकेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी जा रही है। कोई न्याय नहीं मिल रहा है।
Published: 03 Oct 2020, 1:39 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Oct 2020, 1:39 PM IST