देश

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर का ऐलान- मोदी जी को दिल्ली की गद्दी छूने नहीं देंगे

चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे डर से आज यहां कई जगह इंटरनेट बंद कर दिया गया। 12 मार्च को भी प्रशासन ने हमे रोकने की कोशिश की। लेकिन इस भीड़ को देखकर सब पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आज ये ऐलान कर रहा हूं की मोदी जी को दिल्ली की गद्दी छूने नहीं दूंगा।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज (शुक्रवार) दिल्ली के जंतर-मंतर पर बहुजन हुंकार रैली की। इस दौरान वो मोदी सरकार पर जमकर बरसे। चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे डर से आज यहां कई जगह इंटरनेट बंद कर दिया गया। 12 मार्च को भी प्रशासन ने हमे रोकने की कोशिश की। लेकिन इस भीड़ को देखकर सब पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आज ये ऐलान कर रहा हूं की मोदी जी को दिल्ली की गद्दी छूने नहीं दूंगा।

Published: undefined

रैली के दौरान चंद्रशेखर ने पीएम मोदी पर कई कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पीए मोदी और बीजेपी दलित और संविधान विरोधी हैं। बनारस से चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुए चंद्र शेखर ने कहा कि जब मैंने बनारस से चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो मोदी ने सफाई कर्मियों के पैर धोए। ये लड़ाई 85 प्रतिशत बनाम 15 प्रतिशत की है। भीम आर्मी चीफ ने कहा कि मैं सविंधान बचाने के लिए लड़ रहा हूं और जेल जाने से नहीं डरता। उन्होंने कहा कि जो बहुजनों से उलझेगा, वो फना हो जाएगा। लोगों से इस लड़ाई में आगे आने की अपील करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मनुवादी आंख खोलिए। अगर आज चूक हुई तो बहुत पीछे चले जाएंगे।

चंद्रशेखर ने काशीराम का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे उनकी बहन का आशीर्वाद मिल गया है। मैं अब पूरी ताकत से लड़ूंगा ताकि मनुवाद हार जाए। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं यहां राजनीति नहीं कर रहा हूं बल्कि कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। उनके खिलाफ लड़ने आया हूं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया