कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा’ अंतिम चरण में है। कन्याकुमारी से चली यह यात्रा कश्मीर में समाप्त होगी। शनिवार को जब अवंतीपोरा से यह यात्रा फिर से शुरू हुई, तो इसमें पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ शामिल हुईं। वहीं महबूबा मुफ्ती के साथ उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं। शनिवार की यात्रा श्रीनगर के बाहरी हिस्से में स्थित पंथा चौक पर पहुंच हो कर समाप्त हुई।
Published: undefined
पंथा चौक पर रात्रि विश्राम के बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज (रविवार) सुबह आगे बढ़ेगी। आज यात्रा सुबह 10 बजे से पंथा चौक से शुरू होगी। 1.30 घंटे की यात्रा के बाद श्रीनगर के सोनवार चौक पर राहुल गांधी ओर दूसरे यात्री विश्राम करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे लालचौक पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम है। इसके बाद यात्री श्रीनगर के चश्मा शाही रोड पर पड़ाव डालेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भोज देने वाले हैं। जिसमें सभी राहुल गांधी समेत सभी भारत जोड़ो यात्री शामिल होंगे।
Published: undefined
इससे पहले शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के पुलवामा से शुरू होकर अवंतीपोरा पहुंची। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पुलवामा के हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि पुलवामा के 40 वीर शहीदों को उनके शहादत स्थल पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं। देश के हर जवान की जान बेशकीमती है। भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन के अवसर पर राहुल गांधी 30 जनवरी, 2023 को सुबह 10 बजे श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। राहुल सोमवार को एमए रोड पर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे, जिसके बाद एस के स्टेडियम में एक जनसभा होगी। इस जनसभा में कई विपक्षी दलों के नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined