देश

बंगाल: विधानसभा में शपथग्रहण के लिए राज्यपाल का इंतजार कर रहे दो नवनिर्वाचित विधायक, जानें पूरा मामला

हुसैन सरकार ने भी कहा कि वह राज्यपाल द्वारा शपथग्रहण समारोह आयोजित किए जाने या उनकी सहमति के लिए बंदोपाध्याय के साथ शाम चार बजे तक इंतजार करेंगे, जिससे कि शपथग्रहण अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की उपस्थिति में हो सके।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शपथग्रहण को लेकर गतिरोध के बीच तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायक बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे और कहा कि वे शाम चार बजे तक राज्यपाल सीवी आनंद बोस के उन्हें पद की शपथ दिलाने या फिर इस दायित्व के लिए अध्यक्ष को मंजूरी दिए जाने का इंतजार करेंगे।

सायंतिका बंदोपाध्याय और रायत हुसैन सरकार क्रमश: बारानगर और भागाबंगोला निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित हुए हैं। राजभवन की ओर से कहा गया कि शपथग्रहण समारोह राजभवन में बोस के सामने होना चाहिए।

Published: undefined

बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘मैं विधानसभा का सदस्य हूं और मुझे यहीं से काम करना है। यह सामान्य प्रथा है कि उपचुनाव के मामले में राज्यपाल शपथ दिलाने के लिए अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को पत्र लिखते हैं। इसलिए मैंने राज्यपाल को पहल करने के लिए पत्र लिखा था।’’

हुसैन सरकार ने भी कहा कि वह राज्यपाल द्वारा शपथग्रहण समारोह आयोजित किए जाने या उनकी सहमति के लिए बंदोपाध्याय के साथ शाम चार बजे तक इंतजार करेंगे, जिससे कि शपथग्रहण अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की उपस्थिति में हो सके।

Published: undefined

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘शपथग्रहण समारोह एक संवैधानिक शिष्टाचार है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। अगर राज्यपाल इच्छुक हैं तो वह विधानसभा में आकर शपथग्रहण समारोह आयोजित कर सकते हैं। हम सभी व्यवस्थाएं करेंगे। हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन गतिरोध नहीं होना चाहिए।’’

Published: undefined

राज्यपाल ने दोनों विधायकों को 26 जून को राजभवन में होने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होने को कहा था।

हालांकि संवैधानिक मानदंडों के अनुसार, राज्यपाल किसी विधायक को शपथ दिला सकते हैं, लेकिन परंपरागत रूप से उपचुनाव के मामले में वह विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को शपथ दिलवाने का कार्य सौंपते हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया