देश

विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

खड़गे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मणिपुर के मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया
खड़गे ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मणिपुर के मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया फोटोः @INCIndia

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने राज्य में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया।

कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

वहीं, पार्टी ने तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया है।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी लेटर में लिखा है, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नेताओं को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है, जो तत्काल प्रभाव से चुनाव के बाद की स्थिति पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र और झारखंड जाएंगे।''

Published: undefined

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोट डाले गए थे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट पर और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं, महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान हुए थे। दोनों राज्य के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Published: undefined

झारखंड में एनडीए और ‘इंडी’ गठबंधन के बीच मुकाबला है। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं। वहीं, 'इंडिया' गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल हैं।

Published: undefined

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां मुकाबला महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined