देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 300 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटे में 60 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, अब तक इस वायरस से 5 लोगों की मौत हो गई है। इन आंकड़ों से साफ है कि कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसार रहा है। देश में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज पर है। लेकिन जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि भारत में कोरोना कभी भी तीसरी स्टेज में एंन्ट्री कर सकता है।
Published: undefined
कोरोना वायरस भविष्य में कैसी स्थिती पैदा करेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हैं, लेकिन जितनी तेजी से ये बढ़ रहा है उससे हर कोई सहमा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद लोगों से घर में रहने को कहा है, प्रधानमंत्री ने देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है, लेकिन जनता कर्फ्यू से पहले ही दिल्ली की तस्वीर बदल गई है। कोरोना के खौफ से दिल्ली में सन्नाटा पसरा हुआ है। दिल्ली के कई जगह ऐसे हैं जहां दूर दूर तक कोई भी नजर नहीं आ रहा है।
Published: undefined
कनॉट प्लेस से लेकर लाजपत नगर जैसे भीड़भाड़ वाले बाजार खाली हो गए हैं। इसके अलावा वसंत कुंज जैसे पॉस इलाकों में भी कोई दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। वहीं अब दिल्ली में अगले तीन से पांच दिनों के लिए बाजार बंद रखने का भी फैसला किया गया है। जिसकी शुरूआत शनिवार से हो चुकी है। इसके अलावा पार्लर और सैलून भी दिल्ली में बंद रहेंगे। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने इस बात की जानकारी दी थी। हालांकि, डेयरी, दवा, सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहेंगे ताकि लोगों को दिक्कत न हो और उनकी सामान्य जरूरतें पूरी होती रहे।
Published: undefined
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने दिल्ली के व्यापारी संगठनों के साथ हुई एक बैठक के बाद तीन दिनों के लिए बाजार बंद रखने का फैसला किया। जिसके मुताबिक दिल्ली के सभी बाजार 21, 22 और 23 मार्च को पूरी तरह से बंद रहेंगे और कोई कारोबार नहीं होगा। बताया जा रहा है कि इस बंद को और भी बढ़ाया जा सकता है, उस पर फैसला 23 मार्च को दिल्ली के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेताओं के हालात की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा। इनमें से कुछ बाजार 5 दिनों के लिए भी बंद किए गए हैं, जिनमें से एक दिल्ली का भागीरथ पैलेस मार्केट शामिल है।राजधानी में दिल्ली सरकार के आदेश के बाद सभी मॉल पहले ही बंद किए जा चुके हैं। खान मार्केट रविवार और सोमवार को बंद रहेगा। दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी गैरजरूरी दफ्तर और सेवाएं 31 मार्च तक बंद कर दी गई हैं।
Published: undefined
कोरोना के डर से कनॉट प्लेस, जनपथ बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके खाली पड़े हैं। दिल्ली के पॉस एरिया में शुमार वसंत कुंज की भी ऐसी ही कुछ स्थिती है। लोगों का कहना है कि वसंत कुंज की सड़क जहां अमूमन ट्रैफिक रहता है वहां की ऐसी तस्वीर पहली बार देखी है। नीचे दी गई तस्वीर दिल्ली के वसंत कुज स्थित एंबियंस मॉल की है, जहां सड़कों पर लोग गाड़ियों को देखने के लिए तरस गए। ये स्थिती सिर्फ वसंत कुंज की नहीं है बल्कि दिल्ली मेट्रो का भी यही हाल है। कोरोना वायरस के डर से लोग घरों में बैठे हैं। लोग अब भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं।
Published: undefined
जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने जनता कर्फ्यू यानी रविवार को मेट्रो बंद करने का फैसला किया है। इसका ऐलान डीएमआर ने किया। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक जनता कर्फ्यू के अगले दिन सोमवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेट्रो बाधित रहेंगी। यानी अगर आप मेट्रो से सफर करते हैं तो आपक सोमवार को भी परेशानियों का सामान करना पड़ेगा।
Published: undefined
हालांकि शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। सोमवार को मेट्रो पार्किंग पूरे दिन के लिए बंद रहेगी। इसके अलावा रेलवे ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच शुरू होने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी है। जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं और शनिवार रात 12 बजे तक अपने गंतव्य स्थान को नहीं पहुंच पाई हैं उन्हें अपने गंतव्य स्टेशन तक जाने दिया जाएगा।
Published: undefined
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए रविवार 22 मार्च 2020 को लोगों से सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी। पीएम ने कहा था यह जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू होगा।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि इस 14 घंटे के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। शाम 5 बजे अपने-अपने घरों में से ही ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर एकदूसरे का आभार जताएं और इस वायरस से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाएं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined