देश

हरियाणा में पीट-पीट कर युवक की हत्या ‘क्रूरता की पराकाष्ठा’; मौलाना मदनी को साजिश का अंदेशा

मौलाना अरशद मदनी ने यह भी आशंका जताई कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस घटना को साजिशन अंजाम दिया गया हो सकता है।

मौलाना अरशद मदनी की तस्वीर
मौलाना अरशद मदनी की तस्वीर फोटोः सोशल मीडिया

जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एएम समूह) के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने हरियाणा में एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या को ‘क्रूरता की पराकाष्ठा’ बताते हुए सोमवार को भीड़ हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनाने की अपील की।

जमीयत प्रमुख ने यह भी कहा कि भीड़ हिंसा “मुसलमानों की समस्या नहीं है, बल्कि एक राजनीतिक समस्या है और इसका राजनीतिक रूप से ही समाधान संभव है।”

Published: undefined

संगठन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बुजुर्ग मुस्लिम नेता ने सभी राजनीतिक दलों, खासकर अपने आपको धर्मनिरपेक्ष कहने वाले दलों से “खुल कर सामने आने” को कहा और उनसे भीड़ हिंसा के खिलाफ कानून बनाने के लिए क़दम उठाने का आग्रह किया।

हरियाणा के चरखी दादरी में, 27 अगस्त को कथित तौर पर गोरक्षकों ने पश्चिम बंगाल से आए एक मुस्लिम प्रवासी साबिर मलिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उस पर यह संदेह जताते हुए हमला किया गया कि उसने ‘बीफ’ खाया था। इस हमले में एक व्यक्ति घायल भी हुआ था।

Published: undefined

घटना को ‘क्रूरता की पराकाष्ठता’ बताते हुये मदनी ने कहा कि ऐसा लगता है कि तथाकथित गौ रक्षकों के भेष में “दुष्ट तत्वों का एक गिरोह” है जिसे “हिंसा और दरिंदगी की खुली छूट’ मिली हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि दुखद है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बावजूद भीड़ हिंसा की घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

Published: undefined

मदनी ने कहा, “इसका स्पष्ट अर्थ यह भी हो सकता है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उनको राजनीतिक संरक्षण और समर्थन प्राप्त है। इसलिए उनके हौसले बुलंद हैं।”

मदनी ने यह भी आशंका जताई कि हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस घटना को साजिशन अंजाम दिया गया हो सकता है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया