देश

अयोध्या विवाद: मध्यस्थता पर कल अपना फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट, सभी पक्षकारों ने दिए नाम

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के समाधान के लिए मध्यस्थता पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने बुधवार को सभी से अपनी पसंद के मध्यस्थों का नाम सुझाने के लिए कहा था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने साथ ही अयोध्या मामले में मध्यस्थता पर अपना फैसला सुना सकता है। इससे पहले बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय पीठ ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद मध्यस्थता के लिए नाम सुझाने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि अगर एक प्रतिशत भी गुंजाइश होगी तो अदालत इस मामले को आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार मामले के सभी पक्षकारों ने अपनी ओर से मध्यस्थों के नाम अदालत को दे दिए हैं। हिंदू महासभा ने पूर्व सीजेआई दीपक मिश्रा, पूर्व सीजेआई जेएस खेहर और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके पटनायक के नाम मध्यस्थता के लिए दिए हैं। जबकि निर्मोही अखाड़ा ने भी मध्यस्थता के लिए तीन नाम दिए हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज कुरियन जोसेफ, एके पटनायक और जीएस सिंघवी शामिल हैं। वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से भी तीन नाम दे दिए गए हैं। हालांकि उनका अभी पता नहीं चला है।

बता दें कि बुधवार को हुई सुनवाई में निर्मोही अखाड़ा के अलावा अन्य हिंदू संगठनों ने इस विवाद को मध्यस्थता के लिए भेजने के शीर्ष अदालत के सुझाव का विरोध किया था। वहीं मुस्लिम पक्षकारों ने मध्यस्थता पर सहमति जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ही तय करे कि बातचीत कैसे हो।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया