देश

बिहार: मुजफ्फरपुर में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर कटा ऑटो चालक का चालान, पुलिस ने वसूले हजार रुपये

बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए एक ऑटो चालक का चालान काट दिया। हैरानी की बात यह है कि ऑटो में सीट बेल्ट होती ही नहीं है, इसके बावजूद भी पुलिस ने उसका 1 हज़ार रुपये का चालान काट दिया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में संशोधित मोटर व्हीकल नियम लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस बिना किसी रियायत नियम उल्लंघन करने वालों का चालान काट रही है। बीते दिनों कई जगह पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये से ज्यादा के भी चालान किए जाने के मामले सामने आए थे। हाल ही में बिहार में एक अजीबो-गरीब वाकिया पेश आया है, जिसमें पुलिस ने एक ऑटो चालक का इस लिए चालान काट दिया, क्योंकि उसने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। हैरानी की बात यह है कि ऑटो में सीट बेल्ट होती ही नहीं है इसके बावजूद भी पुलिस ने उसका 1 हज़ार रुपये का चालान काट दिया।

Published: undefined

दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए एक ऑटो चालक का चालान काट दिया। सराय के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया, 'सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ऑटो चालक से न्यूनतम चालान भरने के लिए कहा गया क्योंकि वह काफी गरीब व्यक्ति था। इसलिए उसे 1 हजार रुपये चुकाने के लिए कहा गया।'

Published: undefined

उन्होंने कहा, 'ड्राइवर पर न्यूनतम जुर्माना लगाने के लिए कम से कम चालान भरने को कहा गया था। यह एक गलती थी लेकिन यह सिर्फ ड्राइवर पर न्यूनतम जुर्माना लगाने के लिए किया गया था।'

Published: undefined

बता दें कि एक सितंबर से लागू हुए संशोधित मोटर व्हीकल कानून के लागू होने के बाद हरियाणा में एक ट्रैक्टर चालक का 59 हजार रुपये का चालान कटा था। इसके अलावा शनिवार को ओडिशा के संबलपुर में 7 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक ट्रक ड्राईवर पर 6.53 लाख का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने की भारी रकम के चलते पुलिस और चालकों के बीच झड़प के भी कई मामले सामने आए थे। दिल्ली में एक बाइक का चालान किए जाने के बाद चालक युवक ने पुलिस के सामने अपनी बाइक को आग लगा दी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया