देश में संशोधित मोटर व्हीकल नियम लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस बिना किसी रियायत नियम उल्लंघन करने वालों का चालान काट रही है। बीते दिनों कई जगह पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये से ज्यादा के भी चालान किए जाने के मामले सामने आए थे। हाल ही में बिहार में एक अजीबो-गरीब वाकिया पेश आया है, जिसमें पुलिस ने एक ऑटो चालक का इस लिए चालान काट दिया, क्योंकि उसने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। हैरानी की बात यह है कि ऑटो में सीट बेल्ट होती ही नहीं है इसके बावजूद भी पुलिस ने उसका 1 हज़ार रुपये का चालान काट दिया।
Published: undefined
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रैफिक पुलिस ने सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए एक ऑटो चालक का चालान काट दिया। सराय के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया, 'सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ऑटो चालक से न्यूनतम चालान भरने के लिए कहा गया क्योंकि वह काफी गरीब व्यक्ति था। इसलिए उसे 1 हजार रुपये चुकाने के लिए कहा गया।'
Published: undefined
उन्होंने कहा, 'ड्राइवर पर न्यूनतम जुर्माना लगाने के लिए कम से कम चालान भरने को कहा गया था। यह एक गलती थी लेकिन यह सिर्फ ड्राइवर पर न्यूनतम जुर्माना लगाने के लिए किया गया था।'
Published: undefined
बता दें कि एक सितंबर से लागू हुए संशोधित मोटर व्हीकल कानून के लागू होने के बाद हरियाणा में एक ट्रैक्टर चालक का 59 हजार रुपये का चालान कटा था। इसके अलावा शनिवार को ओडिशा के संबलपुर में 7 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर एक ट्रक ड्राईवर पर 6.53 लाख का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने की भारी रकम के चलते पुलिस और चालकों के बीच झड़प के भी कई मामले सामने आए थे। दिल्ली में एक बाइक का चालान किए जाने के बाद चालक युवक ने पुलिस के सामने अपनी बाइक को आग लगा दी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined