अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने औपचारिक रूप से अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर दी है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “साधारण शुरुआत से महानता आ सकती है। वास्तव में यह केवल सरलता से आ सकती है। अपनी यात्रा की शुरुआत महान व्यक्ति के साधारण घर से कर के खुशी हो रही है।”
कमल हासन ने रामेश्वरम में मछुआरा समुदाय के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “यह तमिलनाडु का सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है। मैं मछुआरों के विचार सुनने के लिए दोबारा आऊंगा।”
कमल हासन ने कहा, “मैं 45 साल बाद यहां आया हूं। थोड़ा बदल गया है, लेकिन लोग नहीं बदले हैं। मैं आप सभी का बेटा हूं। आप सभी ने मुझे अब तक एक फिल्म स्टार के रूप में देखा है, अब से मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि मैं सिनेमा स्टार नहीं हूं। मैं आप सभी के घर का दीपक हूं। कृपया मुझे बचाओ और मुझे रोके रखो।”
उन्होंने आगे कहा कि मुझे फिल्मों और राजनीति के बीच बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है। दोनों में ही लोगों का समर्थन जरूरी है, लेकिन राजनीति में जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। मेरे पास जो धन है वह जनता का पैसा है।
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि तमिलनाडु में नई पार्टी के लिए कोई जगह नहीं है।
बीजेपी की तमिलनाडु इकाई की नेता तमिलसाई सुंदरराजन ने कहा, “ऐसा लगता है कि कमल ने किसी के साथ स्पर्धा करने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत की है।” उन्होंने कहा, “कोई भी अपनी पार्टी बना सकता है, तमिलनाडु उस स्थिति में नहीं है कि उसे केवल कमल हासन ही बचा सकते हैं।”
तमिलनाडु में दलित नेता थोल थिरुमावलन ने फिल्म स्टार कमल हासन और रजनीकांत को बीजेपी का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि डीएमके को नुकसान पहुंचाने के लिए पार्टी बनाया गया है।
20 फरवरी को द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने कमल हासन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कागज के वे फूल, जिनमें खुशबू नहीं होती, वे केवल एक मौसम में खिलते हैं, लेकिन जल्द ही मुरझा जाते हैं।
इस पर कमल हासन ने तंज कसते हुए कहा, “मैं कागज का फूल नहीं हूं, बल्कि एक बीज हूं। मुझे रोपो और मैं बड़ा हो जाऊंगा।”
एआईएडीएमके के नेता और मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि वह स्टालिन से सहमत हैं कि ये सब कागज के फूल हैं और ‘एक जीन परिवर्धित बीज हैं, जो नहीं उगेगा नहीं।’
कमल हासन के पार्टी लांच में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मदुरै पहुंचे। पिछले साल सितंबर में केजरीवाल और अभिनेता कमल हासन ने मुलाकात की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined