भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम का उल्लंघन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बॉर्डर पर लगातार हो रही गोलीबारी की वजह से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। आलम यह कि सीमा पर अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी हैं। कश्मीर पुलिस के मुताबिक, इस गोलीबारी में सेना के 2 और बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, वहीं 5 नागरिकों की भी इसमें जान गई है। 17 जनवरी से पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके चलते सीमा पर तनाव के हालात बन गए हैं।
Published: undefined
पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में कृष्णा घाटी सेक्टर में 23 साल के जवान मनदीप सिंह शहीद हो गए। वे पंजाब में संगरूर जिले के आलमपुर गांव के रहने वाले थे।
Published: undefined
वहीं आरएसपुरा सेक्टर में लगातार पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां के कपूरपुर गांव में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में 15 साल के लड़के की मौत हो गई। सुचेतगढ़ इलाके में एक बीएसएफ जवान के घायल होने की भी खबर है। आरएसपुरा सेक्टर में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, और 10 लोग घायल भी हुए हैं।
Published: undefined
सीमा पर पाकिस्तान के युद्ध विराम के उल्लंघन का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया है। बावजूद इसके पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी थमने का नाम नहीं ले रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined