देश

'राहुल गांधी के सक्रिय होते ही नरेंद्र मोदी परेशान हो उठे हैं', BJP पर बरसे ईश्वर खांडरे

खांडेर ने कहा कि, "नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं, इनमें बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और महिलाओं की सुरक्षा शामिल हैं। बीजेपी अब इन मुद्दों पर विचार कर रही है, जो उनकी सक्रियता का परिणाम है।"

 कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे
कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे 

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर कर्नाटक के वन मंत्री ईश्वर खांडरे ने पलटवार किया है। खांडेर ने कहा कि राहुल गांधी के उदय से बीजेपी में बेचैनी बढ़ रही है। उन्होंने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, “राहुल गांधी के उदय के बाद से ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी परेशान हैं। जैसे ही राहुल गांधी ने सक्रियता दिखाई, उनकी आवाज को सुनने का दबाव बढ़ गया है।"

Published: undefined

खांडेर ने कहा कि, "नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं, इनमें बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और महिलाओं की सुरक्षा शामिल हैं। बीजेपी अब इन मुद्दों पर विचार कर रही है, जो उनकी सक्रियता का परिणाम है। राहुल गांधी ने जो 2013 का भूमि अधिग्रहण कानून का मुद्दा उठाया था, उस पर भी बीजेपी को विचार करना पड़ा। यह सब दर्शाता है कि राहुल गांधी की आवाज का असर हो रहा है। किसान अगर राहत प्राप्त कर रहे हैं, तो उसका श्रेय राहुल गांधी को जाता है।”

Published: undefined

उन्होंने कहा, “किरण रिजिजू ने एक और बात कही कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ओबीसी को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उनकी मुख्य समस्याओं को समझते नहीं हैं। लेकिन सच यह है कि कांग्रेस ने इस देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को आगे बढ़ाया है। महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण देने का काम किसने किया? क्या यह बीजेपी ने किया? नहीं, बीजेपी तो इसके खिलाफ है। अंबेडकर के प्रति बीजेपी का सम्मान भी संदिग्ध है। कांग्रेस ने अंबेडकर को संसद में लाने का कार्य किया था।”

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined