अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई है। चर्चा सिर्फ इस बात की हो रही है कि आखिरी दो दिवसीय दौरे के दौरान ट्रंप परिवार कहां घूमेंगे, किस-किस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। तमाम मीडिया ट्रंप परिवार के खाने से लेकर पहनावे तक की चर्चा में लग गया है। पहली बार भारत दौरे पर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका को भी साथ लेकर आ रहे हैं।
Published: undefined
24 तारीख को अहमदाबाद में कार्यक्रम के बाद ट्रंप ताजमहल का भी दीदार करने वाले हैं। जिसे लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। वहीं पत्नी मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दक्षिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने जाएंगी। इस खबर के बाद से ही दिल्ली सरकार काफी खुश नजर आई, लेकिन मेलानिया के दिल्ली दौरे से तीन दिन पहले ही सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए बुरी खबर सामने आई है।
Published: undefined
बुरी खबर ये है कि जिस समय मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक स्कूल में हैपीनेस क्लास का जायजा लेंगी, उस समय सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया वहां मौजूद नहीं रहेंगे। दरअसल, उस कार्यक्रम से केजरीवाल और सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है। ये खबर न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से दी है।
Published: undefined
सूत्रों का कहना है कि आप सरकार यह मान रही है कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर केजरीवाल और सिसोदिया का नाम कटवाया है। अगर इस खबर की पुष्टी होती है तो ये साफ है कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया अकेले ही स्कूल का दौरा करेंगी। खबर ये भी है कि पहले आप सरकार की ओर से केंद्र को बता दिया गया था कि राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप जब दिल्ली सरकार के स्कूल में पहुंचेंगी तो उनका स्वागत करने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया वहां मौजूद रहेंगे। शुक्रवार तक यही तय था, लेकिन शनिवार सुबह दिल्ली सरकार को सूचना मिली कि मेलानिया मोती बाग स्थित स्कूल में तो जाएंगी, वे बच्चों से बातचीत करेंगी, मगर उनके साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया नहीं होंगे। उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने की मंजूरी नहीं मिली है।
Published: undefined
केंद्र सरकार के इस फैसले से आप नाराज है। दिल्ली सरकार ने पूछा है कि ऐन वक्त पर केजरीवाल और सिसोदिया का नाम काटने की क्या वजह है। सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम काटने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शशि थरूर ने कहा है कि इस तरह की राजनीति हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।
Published: undefined
गौरतलब है कि ट्रंप परिवार के भारत दौरे को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। 24 फरवरी को ट्रंप परिवार अहमदाबाद आएंगे। अहमदाबाद से मोटेरा स्टेडिमय तक ट्रंप रोड शो करेंगे। इस दौरान लाखों लोगों के जुटने की बात कही जा रही है। वहीं 25 तारीख को डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined