दुनिया भर में तांडव मचा रहे कोरना वायरस का असर भारत के हर शहर में दिखने को मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक भारत में इस महामारी के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। ये आकंड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है।
Published: undefined
धीरे-धीरे ये वायरस हर जगह अपने पैर पसाने लगा है। भारतीय सेना भी इस वायरस से खुद को नहीं बचा पा रही है। रविवार को कोलकाता और देहरादून से सेना के जवानों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रविवार को सेना के जवानों में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं।
पहला मामला कोलकाता से बताया जा रहा है जहां आर्मी कमांड अस्पताल में तैनात कर्नल रैंक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सेना के ये अधिकारी हाल ही में नई दिल्ली में था। अधिकारी को पृथक केंद्र में रखा गया है और उसके सभी सहयोगियों के लिए भी सावधानी बरती जा रही है। वहीं एक ही दिन में दूसरा मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है। जहां JCO रैंक का अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इससे पहले श्रीनगर में सेना के एक जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर आई थी, जो कि झूठी थी।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ का यह अधिकारी (57) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टकनपुर इलाके में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित अधिकारी के उनके परिवार के एक सदस्य से संक्रमित होने का संदेह है। यह सदस्य हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था।
Published: undefined
एक अधिकारी ने बताया कि सेंकेंड इन कमांड रैंक के इन अधिकारी को एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। दो दर्जन से अधिक अधिकारी उनके संपर्क में आये थे जिन्हें पृथक कर दिया गया है। सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वह मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है। अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संभवत: व्यस्त हवाई अड्डे पर तैनात रहने के दौरान वह संक्रमित हो गये।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined