देश

'मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र किसानों का अपमान करने में सक्रिय, MSP की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेंगे: राहुल

राहुल गांधी ने कहा, "नरेन्द्र मोदी और बीजेपी कितनी भी साजिश कर लें, 'इंडिया' गठबंधन किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा।"

किसान नेताओं से मिलते राहुल गांधी (फाइल फोटो)
किसान नेताओं से मिलते राहुल गांधी (फाइल फोटो)  फोटो: PTI

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर सोमवार को सत्तारूढ़ दल और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला तथा आरोप लगाया की किसान विरोधी विचारधारा मोदी सरकार का डीएनए है।

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा की यदि सत्तारूढ़ दल अपनी सांसद की टिप्पणियों से असहमत है तो उन्हें पार्टी से बाहर करे।

Published: undefined

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है। 378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को बीजेपी सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना बीजेपी की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है।"

उन्होंने कहा कि ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने दावा किया, "किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है, एमएसपी पर सरकार अपना रूख आज तक साफ नहीं कर सकी, शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गयी और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है।"

उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छुप नहीं सकता।

राहुल गांधी ने कहा, "नरेन्द्र मोदी और बीजेपी कितनी भी साजिश कर लें, 'इंडिया' गठबंधन किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा।"

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, "खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने भरी संसद में किसानों को “आंदोलनजीवी” और “परजीवी” की अपमानजनक संज्ञा दी थी… यहाँ तक की संसद में शहीद किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखने से भी इंकार कर दिया। मोदी जी ने एमएसपी पर कमेटी और किसान की आय दोगुनी करने का झूठा वादा भी किया था। "

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी ये सब खुद कर सकते हैं तो उनके समर्थकों से शहीद किसानों के अपमान के सिवा देश और क्या उम्मीद रख सकता है!

खड़गे ने आरोप लगाया, "ये शर्मनाक और घोर निंदनीय किसान विरोधी विचारधारा मोदी सरकार का डीएनए है।

Published: undefined

बीजेपी ने सोमवार को अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत के उस बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined