कर्नाटक में चुनावी जमीन तलाश रही बीजेपी और उसके अध्यक्ष अमित शाह को एक के बाद एक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला मैसूर का है जहां अमित शाह के भाषण के बीच बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के खिलाफ नारे लगने लगे। इसके चलते अमित शाह को अपना भाषणा रोकना पड़ा।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार को मैसूर में दलित समुदाय से मिलने गए थे और वहां के राजेंद्र कलामंदिर में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी बीच अचानक वहां मौजूद लोगों ने बीजेपी के खिलाफ नारे लगाने शुरु कर दिए। इस नारेबाजी से अमित शाह सकते में आ गए और उन्हें अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा। हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने नारे लगा रहे लोगों को सभा स्थल से बाहर कर दिया। हालात बिगड़ने पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने माइक एक स्थानीय नेता को दिया जो लोगों शांत करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोग शांत नहीं हुए।
Published: undefined
दरअसल, पिछले दिनों अनंत हेगड़े ने संविधान पर टिप्पणी की थी, इसे लेकर उनका लगातार विरोध हो रहा है। कुछ दिन पहले ही उनकी कार को रोकने की कोशिश भी की गई थी। अनंत हेगड़े ने संविधान बदलने की बात की थी और दलितों को बारे में कोई टिप्पणी की थी, जिसके बाद से कर्नाटक का दलित समुदाय लगातार उनका विरोध कर रहा है।
गौरतलब है कि अनंत हेगड़े ने कर्नाटक की एक सभा में कहा था कि वह संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें बदलाव करना पड़ेगा। 49 वर्षीय हेगड़े ने आगे कहा था कि एक नया चलन शुरू हो गया है, जिसमें लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक चुनाव: चित्रदुर्ग महंत के पत्र से लिंगायतों पर ‘धर्म संकट’ में फंसी बीजेपी
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब अमित शाह को कर्नाटक में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। एक प्रेस कांफ्रेंस में वे अपनी ही पार्टी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदुरप्पा को सबसे भ्रष्ट बता चुके हैं, एक जनसभा में उनके भाषण के अनुवादक ने केंद्र की मोदी सरकार को गरीब और पिछड़ा विरोधी बताया था। इतना ही नहीं बीजेपी के लिए समर्थन मांगने चित्रदुर्ग गए अमित शाह को वहां के मुरुघा मठ के महंत ने चिट्ठी देकर सिद्धारमैया सरकार की तारीफ की और उनसे लिंगायत पर कांग्रेस सरकार के फैसले का समर्थन करने को कहा।
यह भी पढ़ें : कर्नाटक: अमित शाह ने कहा, भ्रष्टाचार में नंबर वन येदुरप्पा सरकार, फिर कहा अरे...
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined