देश

सीएम कमलनाथ का ऐलान- मध्य प्रदेश में सभी किसानों का कर्ज होगा माफ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर अपनी वचनबद्धता को आज एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि वे किसानों की कर्जमाफी के लिए वचनबद्ध हैं। जिन किसानों की कर्जमाफी किन्ही कारणों की वजह से नहीं हो सकी है, उनकी भी कर्जमाफी जल्द होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर अपनी वचनबद्धता को आज एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि वे किसानों की कर्जमाफी के लिए वचनबद्ध हैं। जिन किसानों की कर्जमाफी किन्ही कारणों की वजह से नहीं हो सकी है, उनकी भी कर्जमाफी जल्द होगी।

Published: undefined

सीएम कमलनाथ ने किसानों की कर्जामाफी को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे यह मानते हैं कि अभी सभी का कर्जा माफ नहीं हुआ है। उसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि अनेक किसानों की गलत नाम से आईडी तथा किसानों के एक से अधिक खाते होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका, जिसे जल्द ठीक करके सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें खाली खजाना प्रदेश की पिछली सरकार ने सौंपा है, जिसे हम विकास की राह पर आगे ले जा रहे हैं। नौजवानों के रोजगार के बारे में उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा नहीं मिलने के कारण हमारे नौजवान इंटरव्यू भी नहीं निकाल पाते थे, लेकिन हमारी सरकार चाहेगी कि अच्छे कॉलेज खुले, अच्छे शिक्षण संस्थान खुले जिससे हमारा नौजवान बेरोजगार नहीं रहे।

Published: undefined

कमलनाथ ने 144 करोड रुपए की लागत से बने 350 बिस्तर के अत्याधुनिक नवीन जिला चिकित्सालय का लोकार्पण करके जनता को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न विकास कार्यों और निर्माण कार्य के लिए 177 करोड़ के अन्य कार्यों का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है। उन्होंने सभा स्थल से इस बात की घोषणा की कि विदिशा का नवीन जिला चिकित्सालय अब स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम से जाना जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया