देश

मोदी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो त्याग दूंगा प्राण : अन्ना हजारे  

अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी सरकार को धमकी दी है। संभल में एक सभा में उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार ने उनकी बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश के संभल में सभा को संबोधित करते समाजसेवी अन्ना हजारे

समाजसेवी और लोकपाल के समर्थक अन्ना हजारे ने नरेंद्र मोदी सरकार को धमकी दी है। संभल में एक सभा में उन्होंने साफ कहा कि अगर सरकार ने उनकी बातें नहीं मानीं तो आंदोलन में प्राण त्याग दूंगा।

संभल के नगर पालिका मैदान में भारतीय किसान यूनियन के किसान सम्मेलन में समाजसेवी अन्ना हजारे ने मंच से 23 मार्च को दिल्ली में आयोजित आंदोलन में किसानों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि जेल में जाने को तैयार होंो तो दिल्ली में आंदोलन में आना। अन्ना ने बताया कि, “ मैं 25 वर्ष की उम्र में देश के हालात को देखकर खुदकशी करना चाहता था। इसके बाद एक किताब पढ़कर देश सेवा में जुटा। 35 वर्ष से आंदोलन कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा कि भारत को आजाद हुए 70 वर्ष हो गये हैं, लेकिन देश के हालात पहले जैसे हैं। अब तो गोरे देश छोड़ कर चले गये, कालों ने राज कर लिया। दिल्ली में आंदोलन अंतिम होगा। इसमें सरकार को सभी मांगें पूरी करनी होंगी अन्यथा आंदोलन में बैठे प्राण त्याग दूंगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined