देश में कुछ महीने में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं। इसबार आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार (29 अक्टूबर) को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया। एक्स पर एक पोस्ट में, खड़गे ने कहा, "आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की त्रासदी के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ, जहां बहुमूल्य जिंदगियां चली गईं और कई लोग घायल हो गए। मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।" हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।"
Published: undefined
खड़गे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा,"ऐसा लगता है कि बालासोर ट्रेन त्रासदी के बाद केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा के सभी दावे हवा में उड़ गए हैं। धूमधाम और प्रचार के साथ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का वही उत्साह रेलवे सुरक्षा और करोड़ों दैनिक यात्रियों की भलाई के लिए कार्रवाई में भी दिखाया जाना चाहिए। “
Published: undefined
राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ''आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में कल रेल दुर्घटना में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।'' कांग्रेस नेता ने कहा, मैं क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे राहत और बचाव कार्य में प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करें।''
Published: undefined
कोठावलासा 'मंडल' (ब्लॉक) में कंटाकापल्ली जंक्शन के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। विशाखापत्तनम-रायगड़ा ट्रेन विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगड़ा जा रही थी, जबकि पलासा एक्सप्रेस श्रीकाकुलम जिले के पलासा से विजयनगरम की ओर जा रही थी। वाल्टेयर डिविजनल रेलवे मैनेजर सौरभ प्रसाद और ईस्ट कोस्ट रेलवे के अन्य अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined