देश

आंध्र प्रदेश: गोदावरी नाव हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत, 27 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एक निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित नाव में ज्यादातर लोग तेलंगाना से थे। अधिकारियों ने कहा है कि पर्यटकों में से 22 लोग हैदराबाद से और 14 वारंगल से थे। नाव को बाढ़ के बावजूद चलाया गया और पर्यटन विभाग के सुरक्षा दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार को एक नाव के पलटने से मरने वालों की संख्या 13 हो गई है। अभी भी 27 लोग लापता हैं। इस नाव में 63 पर्यटक और नौ चालक दल के सदस्य थे। कुछ लोगों ने जहां तैरकर अपनी जान बचाई, वहीं कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया। इस तरह 27 लोग सुरक्षित नदी से बाहर आने में सफल रहे।

Published: undefined

यह दुर्घटना पर्यटक स्थल पापिकोंडा में हुई। बचावकर्मियों ने अब तक 13 शवों को बाहर निकाला है। बचाव में ओएनजीसी का हेलीकाप्टर, नौसेना के गोताखोर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मी जुटे हैं। दमकल विभाग की छह टीमें भी आठ नौकाओं पर सवार होकर बचाव अभियान में जुटी हैं।

एक निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित नाव में ज्यादातर लोग तेलंगाना से थे। अधिकारियों ने कहा है कि पर्यटकों में से 22 लोग हैदराबाद से और 14 वारंगल से थे। नाव को बाढ़ के बावजूद चलाया गया और पर्यटन विभाग के सुरक्षा दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि नाव को बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था।

Published: undefined

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बचाव अभियान को युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नौसेना व ओएनजीसी के हेलीकॉप्टरों का बचाव कार्यो में इस्तेमाल करने के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) टीमों का इस्तेमाल करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को जिले में घटनास्थल पर पहुंचने व बचाव कार्यो की निगरानी करने को कहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को क्षेत्र में तत्काल सभी नौका सेवाओं को निलंबित करने को कहा है। जगन मोहन रेड्डी ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को 10 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Published: undefined

रेड्डी ने अधिकारियों से नावों का लाइसेंस जांच करने को कहा है। इसके साथ ही यह जांचने को भी कहा है कि कर्मचारियों को सही प्रशिक्षण दिया गया है या नहीं। मुख्यमंत्री ने घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेख राव ने भी हादसे पर शोक जताया है। इस हादसे में मरने वालों का संबंध तेलंगाना से है। राव ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Published: undefined

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, "आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नाव पलटने की दुर्घटना से बेहद आहत हूं। शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है।" मोदी ने तेलुगू में भी एक ट्वीट किया और हादसे को बेहद पीड़ादायी बताया।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined